सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एनबीसीएफडीसी द्वारा कार्यान्वित स्कीम

सामाजिक सशक्‍तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एनबीसीएफडीसी द्वारा कार्यान्‍वित की जा रही स्‍कीम

इस स्‍कीम का उद्देश्‍य लक्षित समूह के लोगों को पारंपरिक और तकनीकी पेशा और उद्यमिता के क्षेत्र में उचित तकनीकी प्रशिक्षणके माध्‍यम से समर्थ और आत्‍मनिर्भर बनाना है। एससीए/संस्‍था के माध्‍यम से अनुदान के रूप में वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है। प्रशिक्षुओं को रोजगार प्राप्‍त करने तथा सफलतापूर्वकप्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपना कारोबार शुरू करने के लिए एनबीसीएफडीसी की सामान्‍य ऋण स्‍कीम के अंतर्गत ऋण प्राप्‍त करनेके लिए भी प्रोत्‍साहित किया जाता है।

 

सामाजिक सशक्तिहकरण हेतु स्कीम