डीएनटी के लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति तथा मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की डा0 अम्बेडकर केंद्र प्रायोजित स्कीम

डीएनटी के लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति तथा मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की डा0 अम्बेडकर केंद्र प्रायोजित स्कीम

यह केंद्र प्रायोजित स्कीम है जो 2014-15 से उन डीएनटी छात्रों के कल्याण के लिए शुरू की गई है जो एससी, एसटी या ओबीसी के तहत कवर नही होते हैं। । पात्रता के लिए आय की उच्चतम सीमा प्रतिवर्ष 2 लाख रुपए है। इस योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों द्वारा किया जाता है। इसमें होने वाले व्यय की हिस्सेदारी केंद्र और राज्य के बीच 75:25 के अनुपात में की जाएगी। योजना के अंतर्गत दरें निम्नानुसार हैं :-  

 

1. डीएनटी छात्रों के लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति-

क्रम संख्या कक्षा दर
1. कक्षा I से VIII 1000 रू0 प्रति छात्र प्रति माह 10 माह के लिए
2. कक्षा IX से X  1500 रू0 प्रति छात्र प्रति माह 10 माह के लिए

 

2डीएनटी छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति

(a) विभिन्न मैट्रिकोत्तर पाठ्यक्रमों के तहत दरें छात्रावास में रहने वालों के लिए 1200 रू. प्रति माह से 380 रू. प्रति माह के बीच हैं। दिवा छात्रों के लिए यह रेंज 550 रू. से 230 रू. प्रति माह के बीच है।

(b) वर्ष 2015-16 का परिव्यय डीएनटी के शैक्षिक ओर आर्थिक विकास स्कीम से पूरा किया जाएगा जो कि 5.00 करोड़ रू. है।