जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ प्रतिमाह 2500 रूपये की स्कालरशिप आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी | यह योजना छात्राओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | Delhi Sc/St Free Coaching  Scheme का लाभ छात्र केवल 2 बार ही उठा सकते है |इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विधार्थी दिल्ली स्कूलों से 10 वी तथा 12 वी अच्छे अंक के उत्तीर्ण होने आवश्यक है | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है तो उन विधार्थियो का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी और अगर छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो छात्रों की कॉचिंग का खर्च 75 % ही सरकार उठाएगी बाकि खर्च विद्यार्थियों को स्वयं ही देना होगा |

दिल्ली सरकार द्वारा अगले सप्ताह से Jai Bhim Mukhymantri Pratibha Vikas Yojana के तहत सत्र 2022-23 की कोचिंग क्लासेस को शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने योजना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कोचिंग संचालकों के साथ समीक्षा बैठक की है। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षा पास कर लेने वाले मेधावी छात्रों के लिए अगले सप्ताह तक कोचिंग क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी। जिसके लिए सभी कोचिंग संचालकों को सभी आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बैठक में अधिकारियों से यह भी कहा है कि छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए। साथ ही मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने इस वर्ष JEE एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है। इस समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों एवं कोचिंग संचालकों ने इस योजना को ओर अधिक विकसित करने के लिए अपने अलग-अलग सुझाव भी प्रस्तावित किए हैं।