अनुसूचित जातियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें रियायती दर पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आई.एफ.सी.आई. अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूंजी निधि की व्यवस्था करेगा। मैं इस उद्देश्यार्थ 200 करोड़ रूपए प्रारंभिक पूंजी प्रदान करने का प्रस्ताव करता हूँ जिसे प्रत्येक वर्ष बढ़ाया जा सकता है। यह आबंटन सामाजिक क्षेत्र पहल के तहत किया गया है ताकि अनुसूचित जातियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें रियायती दर पर वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।
और अधिक ब्यौरे के लिए http://www.ifciventure.com/अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूंजी निधि पर सम्पर्क करें।
अनुसूचित जाति के उद्यमियों की वित्तीय सहायता हेतु संचालनात्मक दिशा-निर्देश (दिनांक 01.04.2021 से 31.03.2026)(FileSize: 6.61 MB, Published Date: 08 Jun 2022)
उद्यम पूंजी निधि के लिए स्कीम का दस्तावेज(FileSize: 321.15 KB, Published Date: 09 Feb 2022)