साथ हमारे भीम का बल हैं – 2
फिर कैसी लाचारी हैं, साथ हमारे भीम का बल हैं , फिर कैसी लाचारी हैं
(कोरस)
साथ हमारे भीम का बल हैं – 2
फिर कैसी लाचारी हैं, साथ हमारे भीम का बल हैं (2) , फिर कैसी लाचारी हैं
साथ हमारे भीम का बल हैं – 2
फिर कैसी लाचारी हैं
भीम का हर एक बेटा बेशक – 2
सौ दुश्मन पे भारी हैं
(कोरस)
{साथ हमारे भीम का बल हैं – 2 फिर कैसी लाचारी हैं} -2
किसमे हिम्मत है जो आकर सामने हमसे टकराये
आकर सामने हमसे टकराये – 2
किसमे हिम्मत है जो आकर सामने हमसे टकराये
जब भी मारी दो दुश्मन ने – 2 पीठ पे गोली मारी हैं
(कोरस)
{ साथ हमारे भीम का बल हैं – 2 फिर कैसी लाचारी हैं } ————– 2
हमको सताने वालो तुमसे लेंगे बदला गिन गिन के
लेंगे बदला गिन गिन के – 2
हमको सताने वालो तुमसे….
हमको सताने वालो तुमसे लेंगे बदला गिन गिन के
कल तलक था दौर तुम्हारा – 2
आज हमारी बारी है
{ साथ हमारे भीम का बल हैं – 2 फिर कैसी लाचारी हैं } ————– 2
जातीवाद का खातमा, देश मैं समता आएगी
देश मैं समता आएगी -2
जातीवाद का खातमा होगा …..
जातीवाद का खातमा होगा, देश मैं समता आएगी
भीम सपूतो साथ तुम्हारे – 2
भीम की जनता सारी हैं
{ साथ हमारे भीम का बल हैं – 2 फिर कैसी लाचारी हैं } ————– 2
संसद पर एक दिन फडकेगा नीला जांदा भीम जी का
नीला जांदा भीम जी का – 2
संसद पर एक दिन फडकेगा ………
संसद पर एक दिन फडकेगा नीला झंडा भीम जी का
आज जरासे फासले पर दो – 2
हम से वो सरदारी हैं
{ साथ हमारे भीम का बल हैं – 2 फिर कैसी लाचारी हैं } ————– 2
साथ हमारे भीम का बल हैं – 2
फिर कैसी लाचारी हैं
साथ हमारे भीम का बल हैं – 2 फिर कैसी लाचारी हैं
साथ हमारे भीम का बल हैं…………….
साथ हमारे भीम का बल हैं फिर कैसी लाचारी हैं
भीम का हर एक बेटा बेशक – 2
सौ दुश्मन पे भारी हैं