तूफ़ान से बाबा ने कर दी नाव किनारे | Tufaan se Baba ne Kardi Nav Kinare Song Lyrics

तूफ़ान से ….

तूफ़ान से बाबा ने कर दी नाव किनारे 2

हम जी रहे हैं शान से ये भाग हमारे 2 – कोरस (2)

तूफ़ान से बाबा ने कर दी नाव किनारे 2

हम जी रहे हैं शान से ये भाग हमारे 2 – कोरस (2)

 

कोई वाली नहीं था तब अपना – जिंदगानी थी दुःख भरा सपना 2

हर तरफ जाती वाद फैला था – हर कदम पर नया झमेला था

लढने वाला वही अकेला था – वो जो तूफ़ान से भी खेला था 2

उसने बुद्धि से अपने काम किया – गिरने वालो को बढके थाम लिया

चमकाये दलितों

चमकाये दलितों के मुकद्दर के सितारे

हम जी रहे हैं शान से ये भाग हमारे 2 – कोरस (2)

 

उनकी महेनत वो रंग है लायी – हमने पढ़ लिख के डिगरिया हैं पायी .. . 2

आज संसद मैं हम भी बैठे हैं – हम उसी भीम जी के बेटे है

छुलिया हमने जिस ऊंचाई को – हमने जाना हैं ये सच्चाई को .. . 2

ये करम भीम का यक़ीनन हैं – आज बदला हमारा जीवन हैं

हिम्मत हैं …..

हिम्मत है किसमे हमको अछूत कहेके पुकारे

हम जी रहे हैं शान से ये भाग हमारे 2 – कोरस (2)

 

हमको बाबा का बल मिला ऐसा – यानी समता का दल मिला ऐसा … 2

आज हैरत में दुनिया सारी हैं – हम जो दुश्मन पे आज भारी हैं

हमसे बैरी भी आज डरते हैं – हमको झुककर सलाम करते हैं …. 2

हम पे एहेसान हैं ये बाबा का , दिल मैं सुज्ञान हैं ये बाबा का

हैरत से हमको ….

हैरत से हमको देखेते है आज ये सारे

हम जी रहे हैं शान से ये भाग हमारे 2 – कोरस (2)

अब हमें कौन मिटा सकता हैं – राह से कौन हटा सकता हैं …2

 

हमको बाबा ने ऐसी हिम्मत दी , बाजुओ में हमारे ताकत दी

लिखा घटना मैं हैं यही यारो , कोई छोटा बड़ा नहीं यारों ….2

हमको हक़ आज हैं बराबर का , इसीलिए ऊंचा सर हैं मंज़र का

रोकेंगे कैसे….

रोकेंगे कैसे रासता तूफ़ान के धारे

हम जी रहे हैं शान से ये भाग हमारे 2 – कोरस (2)

तूफ़ान से बाबा ने कर दी नाव किनारे 2

हम जी रहे हैं शान से ये भाग हमारे 2 – कोरस (2)