पिछड़े वर्गों के लिए उद्यम पूंजी कोष

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में वर्ष 2014-15 से आईएफसीआई उद्यम पूंजी निधि लि. के अंतर्गत अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए एक उद्यम पूंजी निधि का कार्यान्वयन किया जा रहा है। ओबीसी के लिए ऐसी ही निधियों की मांग बढती जा रही है। इसके अलावा, शिक्षा तथा सामाजिक विकास संबंधी सचिव समूह ने पिछ़डे वर्गों (बीसी) के लिए एक उद्यम पूंजी निधि की स्थापना करने की सिफारिश की है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की अध्यक्षता में दिनांक 22.12.2017 को आयोजित एसएफसी बैठक में एससी से संबंधित उद्यम पूंजी निधि के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग घटक को शामिल करने का निर्णय लिया गया था। पिछड़ा वर्ग उद्यमी हेतु उद्यम पूंजी निधि (वीसीएफ-बीसी) संबंधी परिचालानात्मक दिशानिर्देश दिनांक 05.02.2018 को अधिसूचित किए गए थे।

पिछड़े वर्ग के उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता स्कीम संबंधी परिचालानात्मक दिशा-निर्देश (दिनांक 01.04.2021 से 31.03.2026 तक)