हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना

हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के पुनर्वास हेतु स्वरोजगार योजना का आरंभ जनवरी 2007 से किया गया जिसका उद्देश्य हाथ से मैला उठाने वाले शेष कर्मियों तथा उनके आश्रितों को मार्च, 2009 तक वैकल्पिक पेशों में पुनर्वास करना था । तथापि, चूंकि इसे लक्षित तिथि तक पूरा नहीं किया जा सका, इस योजना की अवधि इस प्रावधान के साथ मार्च, 2010 तक बढ़ाई गई कि यदि अपेक्षित हो, इसके बाद भी शेष बचे लाभार्थियों को कवर किया जाए । राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा रिपोर्ट की गई अद्यतन संख्या के अनुसार, इस योजना की शुरूआत होने के बाद 18 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में 1.18 लाख हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों की पहचान इस योजना के क्रियान्वयन हेतु की गई थी ।  हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013 के अधिनियमन के पश्चात्, एसआरएमएस में संशोधन इस अधिनियम के उपबंधों के अनुसार किया गया था।

संशोधित योजना के अनुसार, प्रत्येक परिवार से एक अभिज्ञात मैनुअल स्केवेंजर को एकबारगी नकद सहायता प्रदान की जाती है।  अभिज्ञात मैनुअल स्केवेंजर तथा उनके आश्रितों को 3,25,000/- रुपए तक की परियोजना आधारित बैक – एण्ड पूंजीगत सब्सिडी और स्वरोजगार उद्यमों के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण प्रदान किए जाते हैं।  लाभार्थियों को 2 वर्ष की अवधि के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है जिसके दौरान 3,000/- रुपए प्रति माह का वजीफा भी दिया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत प्रदत्त निधि का ब्यौरा निम्नानुसार है :

वर्ष बजट अनुमान

(करोड़ रुपए में)

संशोधित अनुमान

(करोड़ रुपए में)

व्यय (करोड़ रुपए में)
2006-07 1.00 56.00 56.00
2007-08 50.00 50.00 25.00
2008-09 100.00 100.00 100.00
2009-10 100.00 100.00 50.00
2010-11 5.00 5.00 शून्य
2011-12 100.00 100.00 शून्य
2012-13 100.00 100.00 20.00
2013-14 570.00 70.00 35.00
2014-15 448.00 50.00 शून्य (एनएसकेएफडीसी के पास पर्याप्त निधि उपलब्ध है)
2015-16 470.19 10.00 शून्य (एनएसकेएफडीसी के पास पर्याप्त निधि उपलब्ध है)

 

हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के पुनर्वास की स्वरोजगार योजना की प्रति दस्तावेज।

योजना के अंतर्गत संशोधन के लिए परिपत्र

एसआरएमएस में प्रमुख संशोधनों का ब्यौरा

सांविधिक कस्बों में मैनुअल स्केवेंजरों का सर्वेक्षण की वेबसाइट पर जाएं

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) की बेवसाइट पर जाएं