ओबीसी छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्तिI

ओबीसी छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्‍ति

यह एक केंद्र प्रायोजित स्कीम है। इसमें होने वाले व्यय की हिस्सेदारी केंद्र और राज्य के बीच 50:50 के अनुपात में की जाएगी। स्कीम का उद्देश्य मैट्रिक पूर्व स्तर पर अध्ययनरत ओबीसी छात्रों को प्रेरित करना है। पात्रता के लिए आय की उच्चतम सीमा प्रतिवर्ष 44,500/- रुपए है।

स्कीम के तहत दरें निम्नानुसार हैं-

दिवा छात्र
कक्षा I से कक्षा V तक                  25 रुपए प्रति माह
कक्षा VI से कक्षा VIII तक         40 रुपए प्रति माह
कक्षा IX से कक्षा X तक           50 रुपए प्रति माह

 

छात्रावासों में रहने वाले

कक्षा III से कक्षा VIII तक          200 रुपए प्रति माह

कक्षा IX से कक्षा X तक           250 रुपए प्रति माह

इसके अलावा, सभी छात्रों अर्थात् होस्टलवासियों तथा दिवा छात्रों को प्रति वर्ष प्रति छात्र 500 रुपए का तदर्थ अनुदान भी दिया जाएगा।