एनबीसीएफडीसी की शिक्षा ऋण योजना
एनबीसीएफडीसी सामान्य/वृत्तिक/तकनीकी पाठ्यक्रम या स्नातक और/अथवा उच्चतर स्तरों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए गरीबी रेखा से दोगुना नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा ऋण प्रदान करता है। भारत में अधिकतम ऋण सीमा 10 लाख रुपए तथा विदेशों में यह 20 लाख रुपए है। ब्याज की दर 4% प्रतिवर्ष है और बालिका छात्राओं को यह 3.5% प्रतिवर्ष की विशेष रियायती ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
एनबीसीएफडीसी ऋण : भारत में अध्ययन के लिए 90% और विदेश में अध्ययन के लिए 85% है।