सरकार झुकती है, बस उसे झुकानेवाला चाहिये !

किसान अंदोलन की बहोत बडी जीत हुई, यह संविधान की जीत है, गणतंत्र की जीत है ।

यह जरुरी था, सरकार मनमानी कारभार करके संविधान के खिलाफ काम कर रही है । इसे रोखणा होगा और इसकी शुरुवात अपने किसान भाईयोने की है ।

लागतार इतने लंबे अंतराल के लिए धरना करना एक साहस की बात है । सरकार के गलत इरादो को वापीस लेनेको मजबूर किया किसान भाईयोने ।

पिचले कई सालो मे कई ऐसे आंदोलनो को कुचलनेमे कामियाब रही सरकार, पर इस बार टक्कर थी हमारे पालनहार किसान भाईयोके साथ वो भला कहा पिछे हटते ।

हर प्रकार की बल का इस्तमाल किया सरकार ने लेकिन हमारे किसान भाई एक इंच भी पिचे नही हाटे ।

इन्होने देश को दिखा दिया है की लोकशक्ती के आगे सरकार झुकती है बस इसे झुकानेवाला चाहिये । इसिकीं बदौलत आखिर सरकार ने बनाये हुए ३ कृषी कानून वापीस लिए।

मेरे अन्नदाता किसान भाइयों की अखंड एकटा को सलाम ।

जय जवान ।
जय किसान ।।

– ऍड. प्रेमसागर लहू गवळी

मो. 7710932406

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

बाबासाहेबांचा अमेरिकेत सत्कार….!

भारताची राज्यघटना तयार करण्यात डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांनी जी महत्वाची कामगिरी केली, त्याबद्दल त्यांना सन्माननीय पदवी देऊन त्यांचा सत्कार करण्याची योजना अमेरिकेतील कोलंबिया युनिव्हर्सिटी ने १९५० साली आखली. युनिव्हर्सिटी ने तसे त्यांना कळविले. ज्या युनिव्हर्सिटी तुन आपण M.A. PH.D. या पदव्या १९१५ व १९१७ सालात घेतल्या ती युनिव्हर्सिटी आपल्या कर्तृत्वाने प्रभावित होऊन आपला सन्मान करण्यासाठी आपणाला […]

“एक थी फूलन”….

फूलन देवी का नाम आते ही शरीर के रोएं फूट पड़ते हैं। एक अजीब तरह का अहसास होता है फूलन देवी का नाम लेने पर क्योकि बचपन मे जब मैं कोलकाता में था तो फूलन देवी के बीहड़ के कारनामों की तूती बोलती थी।” फूलन देवी कहती है कानून मेरी मुट्ठी में” सहित कई -कई […]

🌟 डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रेरणादायक विचार 🌟

हमारे समुदाय वेबसाइट के लिए, हमने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के कुछ प्रसिद्ध और प्रेरणादायक विचारों को सुंदर इमेज डिज़ाइन में तैयार किया है। ये कोट्स न केवल हमें प्रेरित करते हैं, बल्कि समानता, न्याय और स्वतंत्रता के उनके संदेश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।