६ डिसेंबर डॉ. आंबेडकर महापरनिर्वाण दिवस का होगा लाईव्ह पसरण !

 

अपने भाग्य विधाता डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी का ६ डिसेंबर को ६४ वा महापरनिर्वाण दिवस हैं!

हर साल बाबसाहेब जी के अनुयायी लाखो के भीड से बाबासाहेब को अभिवादन करने चैत्यभूमी पर आते हैं,

लेकीन इस साल कोरोना के संकट के वजह से अनुयायी घर पर ही चैत्यभूमी पर भीड ना करने का आवाहन मुख्यमंत्री साहेब श्री उद्धव ठाकरे जी ने किया हैं!

अपने घर पे रह कर कार्यक्रम का सिधा प्रसारण अपने घर से देख सकने की व्यवस्था सरकार ने की हैं!

आजतक के इतिहास मे यह पहिली बार लोग बाबासाहेब को अभिवादन करने दादर नहि जा सकेंगे,

विभिन्न माध्यम से ऑनलाइन दर्शन, स्मारक पर हेलिकॉप्टर के माध्यम से पृष्पवृष्टि की जाएगी।

उधर ग्लोबल विपश्यना पॅगोडा भी बंद राहेगा इसीलिये सरकार को भीमराव जी के बेटे बेटी यो ने सरकार को मदत करे !

अपून बाबसाहेब के संविधान को मनाने वाले लोग हैं हमेशा ही देश हीत समाज हीत मे काम किया है!

तो इस पावन मौके पर उनके बताये हूये मार्ग पर चल कर उनका सपना साकार करे, बाबासाहेब ने काहा था –

“मेरे जाने के बाद यह मत समझना कि में मर गया ,जब तक संविधान जिंदा है ,मैं जिंदा हूं ।बस संविधान को मत मरने देना।

बस ये ध्यान रख कर काम करते रहना हैं!

जय भीम

ॲड. प्रेमसागर गवळी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

आज के भारत में जाति व्यवस्था – क्या बदला है?

आज के भारत में जाति व्यवस्था — क्या बदला है? 1. कानूनी तौर पर समानता भारत के संविधान ने जाति आधारित भेदभाव को पूरी तरह से गैरकानूनी घोषित किया है। दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जैसी सरकारी नीतियां लागू हैं, ताकि वे शिक्षा, नौकरी और राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़े वर्गों के बराबर […]

वर्धा जिल्हे में एक पहाड़ी पर बुद्ध विहार का निर्माण!

आज महाराष्ट्र के वर्धा ज़िल्हे से १०० किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर बुद्ध विहार का निर्माण किया गया, आज उसका लोकार्पण और उद्घाटन। कोई साधन न होने के बावजूद आज हज़ारों लोग इस समारोह में उपस्थित हुए। यह इस बात का संकेत है, आने वाले दिनो में बुद्ध का धम्म इस देश में बड़ी तेज़ी […]